Type Here to Get Search Results !

स्वयं भी मास्क पहने, दूसरो को भी प्रेरित करे

कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान अंतर्गत की अपील


कोविड 19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान शासन द्वारा 01 अगस्त 2020 से 15 अगस्त 2020 तक चलाया जाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य है।
    कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि व्यक्ति स्वयं भी मास्क पहने परिवार वालो को भी पहनाये तथा अन्य दूसरे व्यक्ति को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में कोरोना का खतरा टला नही है। जिले में विगत दिनों से पॉजिटिव व्यक्ति भी बड़े है। इसलिए सभी नागरिक मास्क पहनकर दूरी बनाकर रखे,  समय-समय पर साबुन से हाथ धोएं। स्वयं को सुरक्षित रखकर, अपने परिवार को बचाया जा सकता है।
   नागरिको से यह भी अपील की जाती हैं जो निशुल्क मास्क वितरण करवाना चाहते है, नगर पालिका/परिषद के कार्यालय में जमा कर सकते है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.