स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार ने जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड के कारण समारोह सीमित है परंतु कार्यक्रम गरिमामय होना सुनिश्चित करें। श्री कुमार ने परेड निरीक्षण की तैयारियों और बैठक व्यवस्था का भी जायजा लिया। संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने समारोह की सभी व्यवस्थाओं से अवगत कराया। लाल परेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम का स्थल निरीक्षण किया गया और इससे जुड़े अधिकारियों की बैठक भी ली। इस अवसर पर आई जी श्री उपेन्द्र जैन, कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, डी आई जी श्री इरशाद वली, एस ए एफ आईजी श्री सक्सेना सहित सभी विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। प्रदेश का मुख्य समारोह पूरी गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले अतिथियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों आदि की बैठक व्यवस्था सोशल डिस्टेसिंग के आधार पर गरिमामय की जायेगी। इस दौरान नगर निगम और लोक निर्माण विभाग को आपसी समन्वय कर बारिश के दृष्टिगत भी बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। आईजी एसएएफ ने की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी। निरीक्षण एवं बैठक मे राजस्व, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, नगर निगम, वि.स.बल एवं पुलिस, विद्युत आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे। |
स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह की व्यवस्थाओं का अपर मुख्य सचिव ने जायजा लिया
Tuesday, August 11, 2020
0
Tags