स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का विभिन्न चैनल पर सजीव प्रसारण होगा। मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का भी सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्य प्रदेश पर किया जाएगा । इसके साथ ही सभी रीजनल चैनल एवं सोशल मीडिया पर भी लाइव प्रसारण होगा।
दूरदर्शन का प्रसारण डिश टीवी - 237, रिलाइंस-390, वीडियोकॉन-898, एयरटेल-405, सन टीवी-648, डीडी डायरेक्ट प्लस-47, हैथवे-482, डीजी केबल - 665, टाटा स्काय-1197 पर होगा।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा
Thursday, August 13, 2020
0
Tags