फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान अधिकारियों ने देखी व्यवस्थाएं
स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह 15 अगस्त को पूरी गरिमा और हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। आज लाल परेड मैदान भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल कर समारोह को अंतिम रूप दिया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में स्वतंत्रता दिवस का समारोह होगा। स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुरूप प्रारंभिक तैयारियों से लेकर अंतिम चरणों तक होने वाले सम्पूर्ण कार्यक्रमों की रूपरेखा देखी गई। परेड में 8 कंपनियाँ हिस्सा लेंगी। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत, एडीजीपी श्री उपेन्द्र जैन, कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, डीआईजी श्री इरशाद वली सहित वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे। |