मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लाभांवित होने वाले राजकुमार मीना का कहना है कि स्वरोजगार की इच्छा पूरी हुई है। ग्रेजुएट राजकुमार मीना की स्वंय की रोजगार प्रारंभ करने की इच्छा पूर्ति में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र विदिशा की महती भूमिका रही। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी प्राप्त होने पर स्वंय का रोजगार स्थापित कर अब एक अन्य को भी रोजगार दे रहे है।
हितग्राही राजकुमार मीना ने कीटनाश्क की दुकान के संचालन हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार येजना के तहत बैंक आफ बडौदा शाखा विदिशा से नौ लाख 62 हजार का ऋण प्राप्त कर न्यू बस स्टेण्ड विदिशा मुख्य मार्ग पर राज कृषि सेवा केन्द्र के नाम से कीटनाश्क दवा दुकान का संचालन शुरू किया है। हितग्राही राजकुमार ने बताया कि मेरे मोबाइल नम्बर 9993338052 पर ग्रामीण कृषकजन कीटनाश्क दवाओं की जानकारी प्राप्त कर आर्डर दे रहे है गतवर्ष में ही तीन से चार लाख रूपए की वार्षिक आय हुई है। पढ़ाई के दौरान ही मैंने सोच के रखा था कि स्वंय का रोजगार ही करूंगा इस काम में शासन की योजना ने पंख लगाकर मुझे उड़ने की शक्ति दी है।
स्वरोजगार की इच्छा पूरी हुई योजना से (सफलता की कहानी) -
Friday, August 28, 2020
0
Tags