Type Here to Get Search Results !

स्वास्थ्य मंत्री ने लगभग 30 लाख रुपये के विकास कार्यों के लिये किया भूमि-पूजन

पीएम आवास तथा स्ट्रीट वेण्डर योजना से 124 हितग्राही हुए लाभान्वित - मंत्री श्री चौधरी


स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने लगभग 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। डॉ. चौधरी ने साँची में 13 लाख 29 हजार 685 रुपये से निर्मित आरसीसी नाली निर्माण कार्य एवं 16 लाख 62 हजार 146 रुपये की लागत से सी.सी. रोड के कार्यों का शिलान्यास किया।


प्रधानमंत्री योजनाओं में 124 हितग्राही हुए लाभान्वित


स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 124 हितग्राही लाभान्वित हुए। योजना के प्रथम चरण में 64 हितग्राहियों तथा द्वितीय चरण में चार हितग्राहियों के खाते में आवास निर्माण के लिये कुल एक करोड़ 70 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है। इसी प्रकार पीएम आवास योजना के तहत नगरीय क्षेत्र के कुल 23 हितग्राहियों को पट्टे वितरित किये गये। इसके अलावा प्रधानमंत्री स्व-निधि स्ट्रीट वेण्डर योजना के अंतर्गत 33 हितग्राहियों के खाते में 10-10 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की गई।


राशन पर्ची से 37 लाख हितग्राही होंगे लाभान्वित


स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कमजोर वर्ग के लिये नवीन योजनाएँ प्रारंभ की गई हैं। आगामी एक सितम्बर से प्रदेश के ऐसे सभी गरीबों को, जिन्हें राशन पर्ची नहीं होने के कारण अभी तक उचित मूल्य पर राशन नहीं मिल पा रहा था, ऐसे 37 लाख हितग्राहियों के नाम 31 अगस्त तक राशन पर्ची जारी कर दी जायेगी और एक सितम्बर से उन्हें राशन मिलने लगेगा।


शासकीय सेवाओं में प्रदेश के युवा


मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में युवाओं को रोजगार दिये जाने के संबंध में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए घोषणा की कि प्रदेश में अब शासकीय सेवाओं में मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को ही लिया जायेगा, जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार की तलाश में प्रदेश के बाहर नहीं जाना पड़ेगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.