केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के समन्वय से मध्यप्रदेश में विकास की अद्भुत इबारत लिखी जाएगी। प्रदेश में विकास के सूरज की किरणों से सुरखी प्रदेश की आदर्श विधानसभा बनेगी। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिये जो योजनाएँ संचालित की जा रही हैं, उनका प्रभावी क्रियान्वयन किया जायेगा। परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ग्राम भ्रमण के दौरान सागर के मोरखेड़ी में जन-समुदाय को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री राजपूत ने मीरखेड़ी सहित अन्य ग्रामों में लगभग 2 करोड़ के विकास कार्यों की स्वीकृति दी। साथ ही संबल योजना के तहत हितग्राहियों को आर्थिक सहायता के चेक सौंपे।
सोयाबीन की फसल का कराया जायेगा सर्वे
श्री राजपूत ने कहा कि जिन किसानों की सोयाबीन फसलें प्रभावित हुई हैं, उसका सर्वे करवाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिये।