भोपाल से आज फिर 41 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को हराकर अपने घर रवाना हुए , आगे आए जांच कराएं - भोपाल को कोरोना मुक्त बनाएं
भोपाल में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए आगे आएं जांच कराएं - भोपाल को कोरोना मुक्त बनाएं का संदेश देते हुए आज फिर भोपाल से 41 व्यक्ति अपने घर रवाना हुए। चिरायु अस्पताल से 46 व टीबी अस्पताल से 5 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए। इन सभी ने शासन प्रशासन के बेहतर प्रबंधन और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।
टीबी अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ पराग शर्मा और चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर श्री अजय गोयनका ने आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को उनके स्वस्थ होने पर बधाइयां दी। 14 दिवस होम क्वारंटाइन और समय पर दवाइयां लेने की समझाइश दी। उन्होंने आज डिस्चार्ज सभी व्यक्तियों से अपील की, कि भोपाल को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें। मास्क लगाएं, सैनिटाइजेशन करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अच्छा खानपान रखें ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता बूस्ट हो सके। सर्दी, खांसी, जुकाम छींक, गले में दर्द जैसे लक्षणों की शिकायत होने पर तुरंत जिला प्रशासन द्वारा स्थापित फीवर क्लीनिक, संजीवनी अस्पताल सहित अन्य शासकीय अस्पतालों में अपनी जांच कराएं।
भोपालवासियों में सर्दी खांसी और बुखार के लक्षण वाले मरीजो के लिए संजीवनी क्लीनिक, शासकीय अस्पतालों और उनके अधीनस्थ अस्पतालों में जांच और सैंपल कलेक्शन की सुविधा शुरू की गई है। भोपाल में सभी संजीवनी क्लीनिक और शासकीय स्वास्थ केंद्र सहित गांधी चिकित्सालय विश्वविद्यालय/ हमीदिया अस्पताल ,गैस राहत कस्तूरबा चिकित्सालय, रेलवे चिकित्सालय, ईएसआई चिकित्सालय, सिविल अस्पताल बैरागढ़ और उनके अधीनस्थ चिकित्सालयों में आई एल आई(influenza like illness) के पीड़ितों की जांच, उपचार एवं सैंपल कलेक्शन निरंतर जारी है। आप भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं, आगे आएं और जांच कराएं। आपकी जागरूकता और त्वरित जांच ही कोरोना पर विजय का मूल मंत्र है।