आज फिर भोपाल से 66 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को हराकर अपने घर रवाना हुए, कोरोना को हराना है सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना है
अपने दृढ़ निश्चय, हिम्मत और हौसले से कोरोना संक्रमण पर विजय पाकर आज फिर भोपाल से 66 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हुए। चिरायु अस्पताल से 42, हमीदिया अस्पताल से 14 और शासकीय होम्योपैथिक अस्पताल से 10 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। इन सभी व्यक्तियों ने ईलाज कर रहे सभी डॉक्टर्स, नर्स, सफाई कर्मी, अस्पताल प्रबंधन आदि का धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा अगर आप लोग इतने समर्पण और सेवाभाव से हमारा ईलाज ना करते तो शायद हम सब स्वस्थ नहीं हो पाते। भोपालवासियों को इन सभी ने कोरोना से बचाव का संदेश देते हुए कहा कि कोरोना से घबराना नहीं है इसका इलाज संभव है।सार्वजनिक स्थानों में मास्क लगाए रखना है। सैनिटाइजर का उपयोग करना है। सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग अपनानी है। अनावश्यक घर से बाहर निकलने से बचना है। इन सभी उपायों और सावधानियों को अपनाकर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। |