कोरोना वायरस के मद्देनजर नागरिकों से की अपील |
गुना |
कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम ने जिले के नागरिकों से कहा है कि - "जैसा कि आपको विदित है हम कोरोना से संक्रमण के खिलाफ लड़ाई पिछले चार माह से लड़ रहे हैं और आप सबके सहयोग से हम इसमें काफी हद तक सफल भी हैं। परंतु जो आगामी समय है वह थोड़ा कठिन है। इसलिए राज्य शासन ने किल कोरोना पार्ट 2 के नाम से एक नया अभियान आज 01 अगस्त से शुरू किया है जो 14 अगस्त 2020 तक चलेगा। यह मुख्य रूप से जनजागरण का अभियान है। लोगों को जागरूक करने का अभियान है। आमजन को कोरोना से खतरे के बारे में बताने का अभियान है। इसका उद्देश्य है कि लोग बिना किसी हिचक के और 100 फीसदी लोग मास्क पहनें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। इसके लिए हमारा ये आग्रह है कि आप लोग इसका कड़ाई से पालन करें। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ये अनुरोध किया है कि सामाजिक कार्यक्रमों पर अब रोक है। फिजिकल तौर पर किसी भी तरह का अब शिलान्यास या उद्घाटन अब नही होगा। हम आगामी दो सप्ताह में पूरे जिले में तहसील स्तर पर, ग्राम पंचायत स्तर पर, जनपद पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाएंगे और इसमें हम समाज के हर वर्ग की मदद लेंगे। सोशल मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से अभियान चलाएंगे"। उन्होंने जिले के सभी स्टेक होल्डर से आग्रह किया है कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। जब लोगों को पूरी तरह से जागरूक कर पाएंगे तभी हम इस कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ पायेंगे। |