स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' की तर्ज पर प्रदेश के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये गये सुमधुर देशभक्ति गीत 'तीन रंग का झण्डा प्यारा' वीडियो का विमोचन किया। इस गीत को प्रदेश के लगभग दस जिलों के 20 बच्चों ने गाया है। इस गीत में विद्यार्थियों ने सुमधुर आवाज में देशभक्ति एवं वीरों के बलिदान की महिमा का गुणगान किया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री परमार ने "देश-भक्ति गीत" वीडियो का विमोचन किया
Monday, August 17, 2020
0
Tags