Type Here to Get Search Results !

श्री वैष्णव पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सादगी से संपन्न हुआ स्वतंत्रता दिवस समारोह

            श्री वैष्णव पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह कोविड नियमों का पूर्णतया पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सादगी से संपन्न हुआ। संस्था के दिव्यांग, महिला एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षक कर्मचारियों ने निवास से ही समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा थाना छत्रीपुरा एवं इंदौर नगर निगम ज़ोन 15 के समस्त स्टाफ एवं टीम को कोरोना महामारी के दौरान उनके द्वारा राष्ट्र हित में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री पवन सिंघल एवं ज़ोन 15 के पूर्व तथा वर्तमान जोनल अधिकारी श्री विवेश जैन एवं श्री गंगराड़े अपने सहयोगियों सहित उपस्थित थे। प्राचार्य एवं सचिव डॉ. राजेश सोढानी द्वारा उन्हें विशेष स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्राचार्य द्वारा स्टाफ श्री भूपेंद्र राठौर को भी उनके द्वारा कोविड महामारी के दौरान जरूरतमंद गरीब लोगों तक आवश्यक सामग्रियों को वितरण करने के लिए सम्मानित किया।
    डॉ. सोढानी ने छत्रीपुरा थाना एवं नगर निगम जोन 15 के समस्त स्टाफ की सराहना करते हुए बताया कि वे समाज के साथ-साथ संस्थान के लिए भी सदैव तत्पर रहते हैं और इन विषम परिस्थितियों में भी उन्होंने अमूल्य योगदान दिया है, जिसके लिए संस्था आभारी है। प्राचार्य डॉ. सोढानी ने राष्ट्र को "आत्मनिर्भर" बनाने के आशय की व्याख्या करते हुए इसकी राष्ट्र स्तर, राज्य स्तर, संस्था स्तर के साथ-साथ व्यक्तिगत जीवन में भूमिका और आवश्यकता पर अपना दृष्टिकोण रखा।
    उन्होंने बताया कि आज की इन नई परिस्थितियों में भी संस्था के सभी लोग डिजिटल तकनीकी के माध्यम से विद्यार्थियों का भविष्य संजोने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। संस्था में लॉकडाउन के दौरान भी 100 से अधिक विद्यार्थियों का न सिर्फ नियोजन हुआ अपितु उन्होंने कंपनियों में सेवाएं देना भी प्रारंभ कर दी है। अंत में प्राचार्य डॉ. सोढानी ने संस्था की समिति के अध्यक्ष कमिश्नर इंदौर एवं गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष कलेक्टर इंदौर को उनके सतत मार्गदर्शन के लिए कृतज्ञता प्रकट की। कार्यक्रम संयोजक श्री अशोक व्यास ने सभी का आभार व्यक्त किया और उपस्थित सभी लोगो ने कोविड-19 के संदर्भ में दिये गए निर्देशों को पूर्णतया पालन करने का संकल्प भी लिया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.