हमीदिया चिकित्सालय में डोनेट किया अपना प्लाज्मा
कोरोना की जंग जीत चुके व्यक्ति अब प्लाज्मा डोनेट कर अन्य कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के इलाज के लिए अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। अब गंभीर एवं संक्रमित व्यक्तियों का उपचार आसान हो सकेगा। भोपाल के श्री सूरज चंद्रा पिता श्री के.वी.चंद्रा, उम्र-34 वर्ष, निवासी- विशाल नगर नीलबढ़ ने आज भोपाल के हमीदिया अस्पताल में प्लाज्मा डोनेशन कर मानवता की सेवा में अपना अतुलनीय योगदान दिया है। कोरोना वॉरियर सूरज ने बताया कि 13 जुलाई को उन्हें कोरोना संक्रमित होने का पता चलने पर उन्होंने अपनी जाँच कराई। पॉजिटिव आने पर पंडित खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती हुये। जहाँ उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने से शीघ्र ही इस संक्रमण को हराकर स्वस्थ हुये। श्री सूरज चंद्रा बताते है कि उनके संपर्क में आने से उनकी माताजी, पत्नी एवं बच्चा भी कोरोना से संक्रमित होने के कारण सभी को चिरायु अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया। जिसके उपरांत 10 दिनों में सूरज एवं उनका परिवार कोरोना से जंग जीत कर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अब अपनी सामान्य जिदंगी जी रहे हैं। मानव सेवा को सर्वोपरि रखते हुये उन्होंने आज हमीदिया अस्पताल में पहुँचकर अपना प्लाज्मा डोनेट किया ताकि जरूरत के अनुसार गंभीर कोरोना मरीजों की जान बचाई जा सकें। श्री सूरज ने भोपाल के उन सभी कोरोना वरियर्स जो कोरोना की जंग जीतकर अस्पताल से घर जा चुके हैं से अपील की है कि आप सभी आगे आयें और प्लाज्मा डोनेट कर किसी अन्य कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीज की जान बचायें। उल्लेखनीय है कि हमीदिया चिकित्सालय में अब तक 30 व्यक्ति प्लाज्मा डोनेशन कर चुके है जिनमें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, हमीदिया अस्पताल के रेजीडेंट तथा पुलिस अधिकारी शामिल हैं। प्लाज्मा डोनेशन के संबंध में किसी तकनीकी जानकारी की आवश्यकता व प्लाज्मा डोनेशन की तिथि व समय हेतु डॉक्टर उमेंद्र मोहन शर्मा, ब्लड बैंक ऑफीसर हमीदिया चिकित्सालय से उनके मोबाइल नंबर 9425010647 पर संपर्क किया जा सकता है। |