भोपाल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेषकर कंटेनमेंट क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए स्क्रीनिंग, सेम्पलिंग और रैपिड एंटीजन किट से भी जाँच की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही शहर के स्लम एरिया और बस्तियों के घरों में भी डेंगू के लार्वा और मलेरिया की जांच भी निरंतर की जा रही है।
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों, कंटेनमेंट जोन, अति संवेदनशील क्षेत्रों, स्लम एरिया और बस्तियों में निरंतर कोरोना संक्रमण की व्यापक स्तर पर जांच, सैंपलिंग की कार्यवाही की जाए। इसके अतिरिक्त डेंगू लार्वा, मलेरिया, रैपिड टेस्ट, ब्लड स्लाइड कलेक्शन और कोरोना से बचाव की जानकारी आदि का कार्य व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। स्वास्थ्य और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वार घरों में लागातर सर्वे का अभियान चलाया गया है। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना , बार-बार हाथो की सफाई और फीवर क्लीनिक के बारे में भी बताया जा रहा है।
आज जोन-3 और वार्ड- 11 संजय नगर में ब्लड स्लाइड, कलेक्शन और सर्वे सहित अन्य जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। आम लोगों को कोरोना से बचाव के लिए समझाईश भी दी गई।
शहर के विभिन्न कंटेन्मेंट एरिया में कोरोना से बचाव की मुहिम और डेंगू के लार्वा, मलेरिया की जांच और जागरूकता अभियान जारी
Saturday, August 08, 2020
0
Tags