शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सा परिषद को कोविड केयर सेंटर के रूप में संचालित किया जा रहा है। आज चिकित्सालय से 42 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर एवं कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किए गए हैं।
चिकित्सालय में कोविड-19 के सामान्य प्रोटोकॉल का भी उपयोग किया जा रहा है। डिस्चार्ज हुए रोगियों द्वारा चिकित्सालय की सुविधाओं चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ के व्यवहार एवं साफ-सफाई व्यवस्था के प्रति अपनी खुशी जाहिर की और चिकित्सालय को धन्यवाद दिया।
संस्थान के प्राचार्य डॉ. एस के मिश्रा, अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी डॉ. सुनीता तोमर ने बताया कि
कोविड-19 से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने पर डॉ. नमिता सक्सेना, डॉ. मोहन लाखोले, डॉ. शाहिद अंसारी और डॉ. तानिया राय ने सभी रोगियों को ठीक होने की बधाई देते हुए क्वॉरेंटाइन समय के 7 दिन तक घर पर रहने की सलाह दी गई है। साथ ही चिकित्सालय स्टाफ द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उत्साहवर्धन किया गया।
शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय से 42 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर घर को रवाना हुए
Sunday, August 30, 2020
0
Tags