Type Here to Get Search Results !

सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में 74वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और गौरव के साथ मनाया गया। कोविड-19 महामारी और इसके मद्देनजर जरूरी सावधानियों को ध्यान रखते हुए सामाजिक दूरी और मास्क के उपयोग का इन कार्यक्रमों में विशेष ध्यान रखा गया । सभी कर्मिकों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी जिम्मेदारियों को पूरा करने का प्रण लिया। कार्यक्रम की शुरूआत 14 अगस्त 2020 को निदेशक अकादमी, अधिकारीगण एवं कर्मिकों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम से हुई और इसके बाद 10 किलो मीटर की पैदल यात्रा “फिट इंडिया” प्रोग्राम के तहत आयोजित की गई ।
    15 अगस्त 2020 को 74वें स्वतंत्रता दिवस पर सीमा सुरक्षा बल अकादमी में कई कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें मुख्य अतिथि श्री मुकुल गोयल, अतिरिक्त माहानिदेशक/ निदेशक सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर थें । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने अजेय प्रहरी शहीद स्मारक पर जाकर अमर शहीदों को पुष्पचक्र एवं श्रद्धांजलि अर्पित की । तदोपरान्त क्वार्टर गार्ड स्थल पहुँचकर ध्वाजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगें” को बडी शान से फहराया । अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी अकादमी कार्मिकों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं व बधाई दी ।
    सीमा सुरक्षा बल पब्लिक स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय और आरजेआईटी में भी 74वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्ष-उल्लास के साथ मनाया गया ।
    स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के अलावा श्री रामअवतार माहानिरीक्षक/संयुक्त  निदेशक एवं समस्त अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं जवान भी उपस्थित रहे ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.