मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल अनुग्रह सहायता योजना के स्वीकृति उपरांत भुगतान के लिए लंबित प्रकरणों के पुनः सत्यापन उपरांत भुगतान की कार्यवाही के संबंध में श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल अनुग्रह सहायता योजना के स्वीकृत किन्तु सत्यापन के दौरान मृत्यु के कारण अपात्र घोषित लंबित भुगतान के प्रकरणों के पुनः सत्यापन की कार्यवाही 31 जुलाई 2020 तक सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए थे। वर्तमान में कोविड महामारी के कारण कई जिलों में लॉकडाउन की स्थिति निर्मित होने से पुनः सत्यापन में अपेक्षित प्रगति नहीं आई है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए पुनः सत्यापन करने के लिए 07 अगस्त 2020 तक का समय निर्धारित किया गया है।
संबल अनुग्रह सहायता योजना के भुगतान हेतु लंबित स्वीकृत प्रकरणों के पुनः सत्यापन के निर्देश
Sunday, August 02, 2020
0
Tags