सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया कोविड 19 के रोकथाम एवं नियंत्रण के अभियान में सहायता के लिए वेतन की 30 प्रतिशत राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराएंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी 30 सितंबर तक अपने वेतन एवं भत्तों की 30 प्रतिशत राशि कोविड-19 के विरुद्ध अभियान में सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने का निर्णय लिया है। चर्चा में मंत्रीगणों ने भी तय किया कि वे अपने वेतन की 30 प्रतिशत राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान कर कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई को मजबूती प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्री गणों से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चर्चा के बाद 1 अगस्त से "संकल्प की चेन जोड़ों, संक्रमण की चेन तोड़ो" अभियान चलाने का निर्णय लिया है।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम के संबंध में मंत्री गणों से सुझाव लिए। मंत्री गणों से चर्चा में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया भी उपस्थित रहे तथा कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अपने सुझाव भी दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विधायक गण अपनी विधायक निधि का उपयोग अपने क्षेत्र में कोरोना नियंत्रण संबंधी कार्यों जैसे मेडिकल स्टाफ के लिए आवश्यक उपकरण, फेस मास्क, थर्मामीटर, पीपीई किट्स, टेस्टिंग किट, वेंटिलेटर, सैनिटाइजर आदि के क्रय के लिए करें।