संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने सद्भावना दिवस के अवसर पर संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में समस्त शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री एच.एस. मीना, संयुक्त आयुक्त, उपायुक्त सहित विभिन्न विभागों के शासकीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। संभागायुक्त श्री कियावत ने कहा हमें व्यवस्थित रूप से कार्यालय के कार्य करने चाहिये। आम लोगों के प्रति संवेदनशील भावना रखनी चाहिए और कार्यालय में बेहतर माहौल बनाना चाहिए। प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी का दायित्व है कि वह राज्य शासन की योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुँचायें। श्री कियावत ने उपस्थित सभी शासकीय सेवकों को समझाईश दी कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण से विषम परिस्थितियाँ निर्मित हुई है। ऐसे में समाज और कार्यालय में कोरोना के प्रति लोगों की बढ़ रही गलत अवधारणा को दूर करना चाहिये। समाज, वर्ग तथा अपने आस-पास शुद्ध वातावरण निर्मित करना चाहिये। प्रत्येक व्यक्ति को अपने कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुये फेस मॉस्क लगाना चाहिये। बे-वजह अन्य कार्यालयों में प्रवेश नहीं करना चाहिये। कोरोना की इस मुहिम के विरूद्ध अपनी जिम्मेदारियों से आम लोगों में जन-जागरूकता के लिए समझाईश दें कि अपने आस-पास साफ-सफाई रखें, कोरोना संक्रमण से घबराये नहीं। संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट में आने पर शीघ्र अपनी जाँच करायें। |
सद्भावना दिवस पर संभागायुक्त श्री कियावत ने दिलाई शपथ
Thursday, August 20, 2020
0
Tags