Type Here to Get Search Results !

सभी एसडीएम, तहसीलदार और रेवेन्यू अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश

कलेक्टर और डीआईजी ने किया शहर के जलभराव वाले क्षेत्रों का भ्रमण---













   भोपाल शहर में अधिक वर्षा की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।   कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया  कि जिले में लगातार दो दिन से वर्षा हो रही है इसके लिए सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में सतत रूप से निगाह रखें । लोगों से सतत संपर्क में रहें ,कहीं भी जलभराव की स्थिति होने पर तुरंत कार्यवाही करें, नाले के किनारे रहने वाले लोगों को आवश्यकता  होने पर तुरंत पास के स्कूल, सार्वजनिक भवन, सामुदायिक भवनों में पहुंचाएं,  वहां पर बिजली,पीने का पानी और खाने की व्यवस्थाओं  की तैयारी रखें, कलेक्टर श्री लवानिया और डीआईजी श्री इरशाद वली ने शहर मे वर्षा के कारण उत्पन्न स्थिति का निरीक्षण करने के लिऐ शहर के अनेक क्षेत्रों   साकेत  नगर, सेफिया कॉलेज, बाल विहार,पुराना भोपाल के क्षेत्रों में भ्रमण किया। 

    रात में यदि  किसी नदी या नाले में बाढ़ या पानी भराव की स्थिति निर्मित होती है तो तुरन्त  कंट्रोल रूम को अवगत कराएं। आसपास की बस्तियों में पानी की भराव की स्थिति

देखते हुए जेसीबी से पानी निकालने के लिए रास्ता बनाएं, पीने की पानी की और खाने की व्यवस्था के लिए तैयारी सुनिश्चित रखें, आवश्यकता होने पर लोगों को पीने का पानी और खाना उपलब्ध कराया जाए।

    जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार निगाह रखने के  निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित अधिकारी क्षेत्रों का  भ्रमण करें । वर्षा की स्थिति का आकलन करते रहें,  आपात स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम  को भी अलर्ट पर रहने के लिए निर्देश दिए गए है। किसी भी स्थिति में जनहानि नहीं हो सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम रखे जाए। सभी अधिकारी अपनी गाड़ियों में टॉर्च, रस्सी और पीने  के पानी की बोतलें  आवश्यक रूप से रखें। आपात स्थिति निर्मित होने पर  तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना  दें।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.