सेमलियाचाऊ एवं अजनोद को आयुष ग्राम के रुप में किया जायेगा विकसित
इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में तीन आयुर्वेदिक औषधालयों को आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर बनाया जायेगा। इसके अलावा सेमलियाचाऊ एवं अजनोद को आयुष ग्राम के रुप में विकसित किया जायेगा। यह कार्य जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की अनुशंसा पर राज्य शासन के आयुष मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किये गये है।
जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने इसके लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान तथा आयुष राज्य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री सिलावट ने बताया कि इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के तीन शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय सेमलियाचाऊ, अजनोद एवं मांगलिया को आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रुप में उन्नयन किये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसी तरह इसी विधानसभा क्षेत्र के सेमलियाचाऊ एवं अजनोद को आयुष ग्राम के रुप में विकसित करने की स्वीकृति भी प्राप्त हुई है।
आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में योगा, पंचकर्म, सामान्य ओ.पी.डी., कुपोषण निवारण, स्वर्ण प्राशन संस्कार, गर्भधान संस्कार, एनीमिया कंट्रोल प्रोग्राम, किशोरी बालिकाओं में एनिमिया दूर करने के प्रोग्राम, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टीकाकरण तथा गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रोत्साहित करने तथा हर्बल गार्डन निर्मित करने आदि के कार्य होंगे। इसी तरह आयुष ग्राम में प्रत्येक घर का सर्वे कर हेल्थकार्ड बनाया जायेगा। समय-समय पर स्वास्थ शिविर लगाकर स्वास्थ परीक्षण होगा और उचित चिकित्सा एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जायेगा। घर-घर औषधि पौधो लगावाया जायेगा। साथ किचन गार्डन विकसित होंगे। तुलसी तथा गिलोए के पौधे भी लगवाये जायेंगे। स्वास्थ शिक्षा दी जायेगी।