राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल सोमवार 10 अगस्त को प्रातः 11:30 बजे भोपाल आएंगी। वे शाम 5 बजे राजभवन में नवनिर्मित 40 कर्मचारी आवासों का लोकार्पण करेंगी।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती पटेल ने ही 16 जून 2018 को 13 करोड़ 21 लाख रुपए से अधिक लागत की 84 आवास निर्माण परियोजना का राजभवन में भूमि-पूजन किया था। परियोजना के प्रथम चरण में चालीस आई टाइप आवास का निर्माण पूरा हो गया है। प्रत्येक आवास में एक हॉल, किचन, स्टोर, लैट-बाथ और वॉश एरिया है। परियोजना में पार्क, पार्किंग और बाल उद्यान की व्यवस्था भी की गई है।