राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने प्रख्यात शायर राहत इंदौरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने शोक-संदेश में कहा है कि राहत इंदौरी उर्दू साहित्य की दुनिया का बड़ा नाम था। उनकी शायरी की एक खास शैली थी। अपनी अलग शैली के लिए वे दुनिया भर में प्रसिद्ध थे। उन्होंने कहा है कि ऐसे शायर का असमय निधन देश-प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।
उन्होंने परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।