Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री श्री मोदी करेंगे स्वामित्व योजना का शुभारंभ

ग्रामीणों को मिलेगा उनकी आबादी भूमि के ऑशियाने का मालिकाना हक-राजस्व मंत्री श्री राजपूत


राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि स्वामित्व योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 अक्टूबर को करेंगे। इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों के आबादी एरिया में निवासरत ऐसे लोग, जिनके पास कोई मालिकाना दस्तावेज नहीं है और न ही उनका राजस्व रिकॉर्ड में उल्लेख है, को जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा। मंत्री श्री राजपूत आज मंत्रालय में राजस्व विभाग की समीक्षा कर रहे थे।


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह योजना प्रदेश के 3 जिलों सीहोर, हरदा और डिंडोरी के 11-11 ग्रामों में प्रारंभ की जायेगी। इस योजना से गाँव की संपत्तियों का रिकॉर्ड तैयार हो सकेगा। आबादी क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों को उसकी भूमि का स्वामित्व प्राप्त होगा, जिससे बैंक से ऋण, संपत्ति बंटवारा एवं विक्रय करना सरल होगा। प्रथम चरण में मध्यप्रदेश के 10 जिलों में 10 हजार गाँव का सर्वे का लक्ष्य रखा गया है।


15 करोड़ पुराने भू-अभिलेखों का होगा डिजिटाईजेशन


राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि आमजन को भू-अभिलखों की नकल सहज उपलब्ध कराने एवं भूमि के संपूर्ण रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के उद्देश्य से अभिलेखों का डिजिटाईजेशन किया जा रहा है, जिससे खसरा, बी-1, अधिकार अभिलेख, मिसल-बंदोबस्त, निस्तार पत्रक, रि-नंबरिंग सूची और वाजिब उल अर्ज संबंधी अभिलेखों की नकल 24 घंटे ऑनलाइन पर उपलब्ध रहेंगी। इसमें लगभग 15 करोड़ पुराने अभिलेखों का डिजिटाईजेशन किया जाएगा। आगर-मालवा में डिजिटाईजेशन का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है।


कोर्स पद्वति से होगा सटीक सीमांकन


राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि भूमि का सीमांकन किसानों की बड़ी समस्या रही है, जिसके कारण उनमें प्रायः विवाद की स्थिति बनती रहती है। भूमि को कोर्स पद्वति के द्वारा भूमि का सीमांकन सटीक एवं सरल हो जायेगा। इसमें लगभग 90 तहसीलों में नेटवर्क टॉवर लगाये जायेंगे। इस योजना के क्रियान्वयन से समय की बचत होगी, वहीं खराब मौसम एवं बोई हुई फसल के समय भी भूमि का सीमांकन किया जा सकेगा।


भूमि बंधक की प्रक्रिया होगी आसान


राजस्व मंत्री ने बताया कि अभी तक किसानों को बैंक लोन के लिए कलेक्ट्रेट, पटवारी, बैंक आदि के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब शासन ने भूमि बंधक प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। इससे अब नागरिकों को बैंक में जाकर सिर्फ आवेदन करना होता है, शेष प्रक्रिया बैंक द्वारा ही की जाती है। इसी प्रकार राजस्व संग्रहण की दृष्टि से लैंड रेवेन्यू एकाउंटिंग सिस्टम विकसित किया गया है, जिससे राजस्व आसानी से तथा पारदर्शी तरीके से संग्रहित किये जाते हैं।


गवर्नमेन्ट प्रेस का होगा अत्याधिक आधुनिकीकरण


राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने गवर्नमेन्ट प्रेस की पुरानी प्रिन्टिंग मशीनों की नीलामी की जानकारी ली। उन्होंने प्रेस के आधुनिकीकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया ।


राजस्व न्यायालय में देना होगा मात्र 100 रूपये शुल्क


राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि अभी तक राजस्व न्यायालय में अलग-अलग शुल्क देना होता था, जिसके कारण कार्य में काफी समय लगता था। अब आवेदक मात्र 100 रूपये शुल्क देकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.