आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने उमरिया में किया पुल का लोकार्पण
आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की दूरदर्शी सोच के कारण प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सरल एवं सुगम हुआ है। इस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर बढ़े हैं। आदिम जाति कल्याण मंत्री गुरूवार को उमरिया जिले के ग्राम पड़वार में हलफल नदी पर 2 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से निर्मित पुल के लोकार्पण के बाद समारोह को संबोधित कर रहीं थी। सुश्री मीना सिंह ने ग्राम सुखदास में करीब एक करोड़ 25 लाख रूपये की लागत से निर्मित पुल का लोकार्पण भी किया। पुल निर्माण से आसपास के ग्रामों की 40 हजार आबादी को लाभ मिलेगा।
आदिम जाति कल्याण मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने वनवासियों के कल्याण के लिये अनेक योजनाएँ चलाई हैं। राज्य में अभियान चलाकर वनाधिकार अधिनियम के अन्तर्गत वनवासियों को उनकी काबिज भूमि के पट्टे उपलब्ध कराये जा रहे हैं। प्रदेश में निर्धन व्यक्तियों को उनकी सुविधानुसार खाद्यान्न उपलब्ध हो सके, इसके लिये एक सितंबर से 'वन नेशन-वन कार्ड' की शुरूआत की जा रही है।