Type Here to Get Search Results !

प्रदेश में नव उद्यमियों का नेटवर्क और प्रशिक्षित वर्क फोर्स तैयार करना प्राथमिकता-मंत्री श्री सखलेचा

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने अपनी विभागीय प्राथमिकताएं बताते हुए कहा है कि ग्रीन एनर्जी से परिपूर्ण मध्य प्रदेश और सर प्लस पावर स्टेट तथा अद्योसंरचना का बेहतर समन्वय कर प्रदेश में प्रशिक्षित कामगारों की फौज के साथ नव उद्यमियों का नेटवर्क बना कर प्रदेश को आत्म-निर्भर बनाया जाएगा।


मंत्री श्री सखलेचा ने कहा है कि प्रदेश में कृषि और उद्यानिकी उत्पादों की पहले से ही देश में पहचान है, लेकिन अब भी संभावनाओं का खुला आसमान है। उन्होंने कहा कि विभाग स्किल्ड वर्कफोर्स के लिए जिला स्तर पर संचालित केंद्रों को मौजूदा तकनीक और उभरते विश्व बाजार के अनुरूप बनाने के लिए नए सिरे से प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का अध्ययन कर इन केंद्रों में गुणवत्ता के साथ छह माह से 5 वर्ष तक के कोर्स संचालित करने की योजना है । उन्होंने कहा कि प्रोडक्ट आधारित ट्रेनिंग पर विशेष जोर दिया जाएगा और उन्हें काम के आधार पर पंजीकृत किया जाएगा।


सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ने कहा कि उनकी योजना है कि देश में आयातित होने वाली वस्तुओं की लिस्टिंग कर यह परीक्षण किया जाएगा कि उन वस्तुओं का उत्पादन और विपणन मध्यप्रदेश कर सकता है या नहीं। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में अनेक वस्तुएं हैं जिनकी भरपाई मध्यप्रदेश कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में संभावनाओं और अवसर के दृष्टिगत नव उद्यमियों की एक चेन खड़ी की जाएगी।


मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सीएसआर फंड के बेहतर उपयोग की भी योजना है। उन्होंने कहा कि बेहतर मार्केटिंग में काफी कुछ कार्य किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो दिखता है वह बिकता है की तर्ज पर अन्य शासकीय प्लेटफार्म का उपयोग मार्केटिंग के लिए किया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.