संभागायुक्त श्री कियावत ने वीडियो काँफ्रेंसिंग के जरिये दिये निर्देश
संभागायुक्त भोपाल श्री कवीन्द्र कियावत ने भोपाल संभाग अंतर्गत जिलों के समस्त पेंशन और कोषालय अधिकारियों से कहा है कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय/विभाग में गत 5 वर्षों में सेवा निवृत्त हुए सभी शासकीय सेवकों की सूची बनाकर चिन्हित कर उनके पेंशन प्रकरण, अवकाश नकदीकरण, जी.पी.एफ., डी.पी.एफ., जी.आई.एस. एवं एफ.पी.एफ. आदि प्रकरणों का भुगतान सुनिश्चित करें। संभागायुक्त श्री कियावत ने वीडियों काँफ्रेंसिंग के जरिए संभाग के सभी पेंशन और कोषालय अधिकारियों को निर्देश दिये। श्री कियावत ने कहा कि जिन शासकीय सेवकों के उक्त स्वत्वों का निराकरण नहीं हुआ है, उन शासकीय सेवकों की अलग-अलग श्रेणी के दावों की सूची पृथक से तैयार कर निराकरण के लिये कार्यवाही प्रारंभ करें। जिला अधिकारी द्वारा चिन्हांकित प्रकरणों में कार्यवाही योग्य प्रकरणों के अभिलेखों की जानकारी समेत पेंशन प्रकरण को जिला अधिकारी को प्रस्तुत करें। श्री कियावत ने निर्देशित किया कि बड़ी संख्या में ऐसे शासकीय सेवकों के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं जिनमें सेवा निवृत्ति उपरांत देय स्वत्वों एवं पेंशन प्रकरण के निराकरण नहीं होने का उल्लेख है। उन्होंने अभियान के पश्चात सभी जिलों में किसी भी शासकीय सेवक का पी.पी.ओ./देय स्वत्व निराकरण के लिये शेष नहीं हो अथवा प्रकरण संज्ञान में नहीं आया है। यदि इसके बाद कोई आवेदन/प्रकरण जनसुनवाई, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन या अन्य किसी माध्यम से संज्ञान में आता है और वह इस अभियान के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा चिन्हांकित कर निराकरण की श्रेणी में नहीं लाया गया है तो ऐसी स्थिति में संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी पेंशन और जिला कोषालय अधिकारियों से कहा है कि पेंशन अथवा देय स्वत्व के भुगतान का शत-प्रतिशत निराकरण करने वाले संभाग के दो जिलों के पेंशन और कोषालय अधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही गोपनीय प्रतिवेदन में उत्कृष्ट सेवा का उल्लेख करते हुये मतांकन भी किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त श्री कियावत ने सभी जिला कलेक्टरों को आगामी 26 अगस्त से 11 सितम्बर तक पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिये निर्देशित किया है। उन्होंने निर्देश दिये हैं की सेवानिवृत्ति उपरांत शासकीय सेवकों के पेंशन एवं देय स्वतत्वों के निराकरण के लिए चलाए जा रहे अभियान में प्रकरणों को निराकृत करें। इस मौके पर संयुक्त आयुक्त श्री अनिल द्विवेदी, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा श्री आर.आर.अहिरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। |