Type Here to Get Search Results !

पात्र परिवारों को शीघ्र राशन की पात्रता पर्ची दी जाए - श्री लवानिया

नगर निगम आयुक्त श्री कोलसानी ने बैठक लेकर जारी किए निर्देश


  कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया द्वारा भोपाल जिले में समस्त पात्र पारिवारों को राशन की पात्रता पर्ची शीघ्र जारी करने के आदेश दिये गये है। इसी क्रम में नगर निगम भोपाल के समस्त पात्र हितग्राहियों को राशन की पात्रता पर्ची जारी करने के संबंध में आयुक्त नगर निगम, भोपाल श्री के.वी.एस. चौधरी कोलसानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 19 जोन कार्यालयों तथा 85 वार्ड कार्यालयों में नगर निगम के यूजर आईडी तथा पासवर्ड से पात्र परिवारों के डाटाबेस में आधार सीडिंग कराने हेतु नगर निगम के अपर आयुक्त, जिला आपूर्ति नियंत्रक, समस्त जोन अधिकारी, समस्त सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग तथा वार्ड अधिकारियों की उपस्थित में आईएसबीटी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।                             
  बैठक में जोनल तथा वार्ड अधिकारियों के यूजर आईडी तथा पासवर्ड से समस्त पात्र हितग्राही जिनकी राशन की पर्ची जारी करने के निर्देश दिए है। डाटाबेस में एक सप्ताह में आधार सीडिंग करने के निर्देश दिये गये।
    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत 24 श्रेणियों के पात्र परिवारों का सत्यापन नगर‍ निगम भोपाल, नगर पालिका परिषद बैरसिया, जनपद पंचायत फंदा एवं बैरसिया द्वारा करने के उपरांत जिले में 142692 हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार सीडिंग बायोमेट्रिक सत्यापन द्वारा करने के उपरांत राशन की पात्रता पर्ची शीघ्र जारी की जायेगी। वर्तमान में जिले में 300145 परिवारों के 1515000 सदस्यों को शासकीय उचित मूल्य दुकानों से प्रति सदस्य 5 किलो खाद्यान्न 1 रूपये किलो गेहूं, 1 रूपये किलो चावल तथा 1 रूपये किलो नमक प्रति परिवार प्रति माह प्रदाय किया जा रहा है। जिले के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि जिस भी श्रेणी का राशन कार्ड जारी है उसकी प्रति, परिवार के समस्त सदस्यों की समग्र आईडी तथा परिवार के समस्त सदस्य जिनकी समग्र आईडी बनी हुई है उनके समस्त सदस्यों के आधार तथा सदस्यों सहित नगर निगम भोपाल के संबंधित समस्त 19 जोन कार्यालयों के 85 वार्ड कार्यालयों में तत्काल पहुँचकर आधार सीडिंग करवायें।
    समग्र आईडी में जितने सदस्य है उतने सदस्यों के आधार सीड करवाना अनिवार्य है। समस्त सदस्यों के आधार सीड करने के उपरांत ही http:/rationmitra.nic.in पर पात्रता पर्ची डाउनलोड की जा सकेगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.