5 दुकानों को सील किया - 11 हजार जुर्माना
एसडीएम, हुजूर श्री राजेश गुप्ता ने कार्यवाही करते हुए शिवाजी नगर स्थित पांच नंबर मार्केट में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने पर 5 दुकानों को आगामी 14 दिवस के लिए सील किया गया। इसके अतिरिक्त पांच नंबर संपूर्ण मार्केट स्थित लगभग 80 दुकानें आगामी आदेश तक के लिए भी बंद की गई। एसडीएम श्री गुप्ता ने कोविड-19 में जारी गाइडलाइन और एसओपी का पालन नहीं करने पर 10 दुकानों से 11 हजार रुपए का स्पॉट फाइन भी वसूल किया। साथ ही लोगों को समझाईश भी दी गई कि फेस मॉस्क अनिवार्य रूप से लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। दुकानदारों को बिना मॉस्क के आने वाले ग्राहकों को हिदायत दी गई है कोई भी सामान बिना मॉस्क के नहीं दिया जाए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने सभी अपर कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमित स्थलों, कंटेनमेंट जोन और बफर जोन आदि में संक्रमित व्यक्ति के पाए जाने पर शीघ्र ही संबंधित क्षेत्र को बफर जोन सहित उसे सील किया जाए। |