ज़रूरतमंदों को मास्क का किया वितरण- स्वयंसेवी संगठनों एवं नागरिकों से सहयोग की अपील, 15 अगस्त तक चलेगा अभियान
नागरिकों में मास्क के प्रयोग के प्रति जागरूकता लाने और उन्हें मास्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार नगरीय निकायों में एक से 15 अगस्त 2020 तक "एक मास्क-अनेक जिंदगी" जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ज़िले में नपा नीमच द्वारा जागरूकता रथ के माध्यम से नागरिकों को मास्क का उपयोग कर स्वयं को कोरोना संक्रमण से बचाने के साथ ही इसके संक्रमण के प्रसार को रोकने में अहम भूमिका निभाने की अपील की गयी। उल्लेखनीय है कि मास्क कोरोना संक्रमण को रोकने का सबसे सरल एवं कारगर साधन है। इसके साथ ही नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अन्य सुरक्षा उपायों नियमित रूप से साबुन अथवा सैनिटाईज़र से हाथ धोने, सामाजिक दूरी का पालन करने की समझाइश भी दी गयी। इस दौरान निकाय क्षेत्र में स्वयंसेवी संगठनों और नागरिकों से मास्क दान करने की अपील की गयी तथा ज़रूरत मंदो को मास्क का वितरण किया गया। अवसर पर कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह राजे, नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने हरी झंडी दिखाकर किल कोरोना अभियान के जागरूकता रथ वाहन को रवाना किया। कलेक्टर श्री राजे एवं विधायक श्री परिहार ने इस मौके पर लोगों को निशुल्क मास्क भी वितरित किए। एक मास्क अनेक जिंदगी जागरूकता अभियान के तहत पहले दिन 2000 मास्क वितरित किए गए। |