बाढ़ वाले गणेश मंदिर में की पूजा अर्चना
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अल्प प्रवास पर विदिशा आए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सपत्नी बेतवा नदी के तट पर स्थित श्री बाढ वाले गणेश मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर पूर्णाहूति दी और प्रदेश के विकास में वृद्धि हो तथा कोरोना का विनाश की कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सपत्नी श्री बाढ वाले गणेश मंदिर में भण्डारे के शुभांरभ अवसर पूर्व कन्याओं को भोजन प्रसादि वितरित कर भण्डारे की शुरूआत कर भोजन प्रसादि भी मुख्यमंत्री जी ने ग्रहण की।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रविवार की दोपहर में विदिशा के एसएटीआई कॉलेज में बनें हेलीपेड पर उतरने के उपरांत कलेक्टर डॉ पंकज जैन से संवाद किया। कलेक्टर ने जिले में फसलों की हुई क्षति के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री जी के साथ आए जनसम्पर्क आयुक्त डॉ सुदाम पी खाण्डे को भी कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने चर्चा कर बाढ़ से भी प्रभावितों की जानकारी दी।