मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री एवं जाने-माने क्रिकेटर श्री चेतन चौहान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री चेतन चौहान के आकस्मिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं।
भारतीय क्रिकेट टीम में ओपनर बल्लेबाज के रूप में उन्होंने बहुत अच्छी पारियां खेली। उनके खाते में अधिक शतक भले ना हों लेकिन टीम को सदैव संकट से उबारने में तत्पर रहते थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।