केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर, सांसद श्री व्ही. डी. शर्मा एवं श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित
अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर प्रवास के दौरान पूर्व सांसद एवं महापौर स्वर्गीय श्री नारायण कृष्ण शेजवलकर की 20 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने यहाँ सिटी सेंटर स्थित नगर निगम कार्यालय परिसर में स्थित स्व. श्री नारायण कृष्ण शेजवलकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. श्री शेजवलकर के सेवाभावी कार्यों को भी इस अवसर पर याद किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ केन्द्रीय कृषि एवं पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री व्ही.डी. शर्मा, राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्व. श्री नारायण कृष्ण शेजवलकर के सुपुत्र एवं सांसद श्री विवेक शेजवलकर, प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह तथा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण स्वर्गीय श्री नारायण कृष्ण शेजवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुँचे थे।