प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता भी दी गई
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास में एक मकान गिरने से हुई जनधन की हानि पर संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त कर शोकाकुल परिवार को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिये। प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवार को 8.95 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि देवास में कल मकान गिरने से हुए हादसे में 10 लोगों को सकुशल निकाल लिया गया। इस घटना में एक बच्चे सहित 2 लोगों की असामयिक मृत्यु हुई है।