ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने अधिकारियों के साथ किया भ्रमण |
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों का अवलोकन किया। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार को दोपहर में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, एडीएम श्री किशोर कान्याल सहित विभागीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री एवं अतिथिगणों के ग्वालियर आगमन पर आयोजन के लिए स्थलों का अवलोकन किया। मुरार के फैसिलिटेशन सेंटर, मनोरंजनालय, खेल मैदान, इंटक मैदान के साथ ही फूलबाग मैदान का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं आयोजन के संबंध में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने प्रशासनिक अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं अतिथिगणों का आगामी 22 अगस्त को ग्वालियर कार्यक्रम प्रस्तावित है। |