गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने 220 हितग्राहियों को किए चेक वितरित
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में वृंदावन धाम में आयोजित कार्यक्रम में 220 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के चेक वितरित किये। छोटा-छोटा काम-धंधा कर अपनी आजीविका चलाने वाले हितग्राहियों को योजनांतर्गत 10-10 हजार रूपये के ब्याज मुक्त लोन की राशि के चेक प्रदान किये गये। इस राशि से हितग्राहियों को अपना रोजगार आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण काल में भी प्रदेश की जनता के साथ खड़ी है। जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने हितग्राहियों से आशा की कि वे अपने रोजगार का बेहतर ढंग से संचालन करेंगे। डॉ. मिश्रा ने कहा कि यदि हितग्राही ब्याजमुक्त लोन की राशि समय पर जमा करा देते हैं, तो उन्हें पुन: दोगुनी राशि 20 हजार रुपये का ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।
इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र भदौरिया, श्री विपिन गोस्वामी, श्री योगेश सक्सेना, श्री प्रशांत ढेंगुला एवं अन्य जन-प्रतिनिधिगण तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।