रतलाम मेडिकल कॉलेज को 19 बाइपेप मशीनें प्राप्त हुई। मशीनों के लिए काफी समय पूर्व आर्डर किया हुआ था जो अब प्राप्त हो गई है। इनके साथ ही पांच वेंटिलेटर भी कॉलेज को मिले हैं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा आज मेडिकल कॉलेज में उपकरणों का निरीक्षण किया गया। मशीन और वेंटीलेटर प्राप्ति से कोविड पेशेंट का ज्यादा संख्या में उचित उपचार संभव हो सकेगा।
कलेक्टर ने कोरोना मृत्यु प्रकरणों की समीक्षा की
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने आज मेडिकल कॉलेज में कोरोना से विगत 4 व्यक्तियों की मृत्यु के प्रकरणों की समीक्षा कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित तथा डॉक्टरों की कोर टीम के साथ की। इसमें पाया गया कि जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है वे सभी पुराने शुगर, बीपी, डायबिटीज जैसे रोगों से ग्रसित होने से उनकी इम्यूनिटी कम हो गई थी।
मेडिकल कॉलेज को 19 बाईपेप मशीने मिली
Sunday, August 02, 2020
0
Tags