सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने नीमच जिला चिकित्सालय में 3 डायलिसिस मशीनों का लोकार्पण किया।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नीमच में ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित हों, इसके लिए हर माह एक सेमीनार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा आयोजित किया जायेगा, जिसमें विषय-विशेषज्ञ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित करने के लिये मार्गदर्शन देंगे।
श्री सखलेचा ने कहा कि नीमच के औद्योगिक क्षेत्र में कम कीमत पर उद्योगों को जमीन देने पर विचार किया जा रहा है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए फण्ड की कोई कमी नहीं है।
इस मौके पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारु उपस्थित थे।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को जनोपयोगी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। नीमच में टिश्यु कल्चर का प्रोजेक्ट लाने का प्रयास किया जा रहा है। हर किसान के खेत की मेड़ पर ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधे लगेंगे तो उन्हें अतिरिक्त आमदनी होगी। उन्होंने कहा कि नीमच जिले के आईटी एक्सपर्ट दुनिया-भर में फैले हैं, उनसे सम्पर्क कर उनका डाटाबेस तैयार कर, उन्हें नीमच में उद्योग स्थापित करने के लिये प्रेरित किया जायेगा। सेवा के साथ-साथ खेती और उद्योग के क्षेत्र में भी नीमच को नम्बर वन बनाने का प्रयास किया जायेगा।
श्री सखलेचा ने कहा कि नीमच में एक साल में ब्लड सेपरेशन की व्यवस्था प्रारंभ की जायेगी। उन्होंने कहा कि नीमच में मेडिकल कॉलेज निर्माण के टेण्डर की प्रक्रिया एक माह में प्रारंभ हो जायेगी। श्री सखलेचा ने बताया कि नीमच मंदसौर के मेडिकल कालेज के लिए 30-30 करोड रूपये की राशि शासन द्वारा जारी कर दी गई है।