किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा जिले के वर्षा प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने गांव में जाकर लोगों का हालचाल जाना।मंत्री श्री पटेल ने कहा कि किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार सभी की हरसंभव मदद करेगी।
मंत्री श्री पटेल ने ग्रामीणों की मदद के लिए कहीं स्वयं खाना बनाया तो कहीं उन्होंने राशन सामग्री वितरित की। कहीं उन्होंने पैदल भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया तो कहीं उन्होंने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर हालातों का जायजा लिया। मंत्री श्री पटेल आज दिन भर हरदा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचकर हालातों का जायजा लेते रहे।उन्होंने ग्रामीणों और किसानों से मिलकर आश्वस्त किया कि सरकार सभी के साथ हैं। वे स्वयं को अकेला न समझे हर क्षेत्र में सरकार हर संभव मदद करेगी।