किल कोरोना अभियान-2 के तहत कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु ग्वालियर नगर निगम सीमा के तहत मास्क, फेस कवर आवश्यक रूप से पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन कराए जाने हेतु दल का गठन किया गया है।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि मास्क एवं फेस कवर आवश्यक रूप से पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हेतु गठित किए गए दल में सहायक संचालक उद्यानिकी श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर (मोबा. 9826586046), अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री आर बी एस जाटव (मोबा. 9425894192), विषय वस्तु विशेषज्ञ एवं अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री के के शर्मा (मोबा. 7354460555) और श्रम निरीक्षक श्री नरवरिया (मोबा.7999282970) को दल में रखा गया है। अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में यह दल कार्य करेगा।
मास्क एवं फेस कवर पहनने के निर्देशों का पालन कराने के लिए दल गठित
Sunday, August 09, 2020
0
Tags