केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने देशभक्ति पर आधारित मध्यप्रदेश माध्यम द्वारा निर्मित लघु फिल्म 'हम कर सकते हैं'' को 'विशेष उल्लेखनीय' पुरस्कार के लिये चुना गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 'देशभक्ति-आत्म-निर्भरता की ओर बढ़ते कदम'' विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार तथा राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में यह ऑनलाइन लघु फिल्म प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता देशभक्ति के साथ आत्म-निर्भरता पर केन्द्रित थी। इस प्रतियोगिता में कुल 865 फिल्में पुरस्कार के लिये आयी थीं, जिनमें से मध्यप्रदेश माध्यम द्वारा निर्मित 'हम कर सकते हैं' लघु फिल्म को पुरस्कार के लिये चुना गया।
फिल्म में भारत के प्राचीन गौरव का स्मरण कराते हुए आगे सबको साथ लेकर चलने का आव्हान कर विषम परिस्थितियों में इतिहास बदलने की प्रेरणा दी गई है। 'भारत है तो हम हैं, हमसे ही भारत है, अपने देश को सशक्त बनाने के लिये हम काबिल हैं'' पंक्तियों के साथ फिल्म देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत है।