Type Here to Get Search Results !

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने देवास जिले में लिया सोयाबीन फसलों का जायजा

प्रदेश के किसान मजबूर नहीं मजबूत होंगे - मंत्री श्री पटेल


किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने देवास जिले के खातेगांव क्षेत्र के ग्राम कुसमानिया और बागली क्षेत्र के ग्राम बड़कन में खेतों में जाकर अति-वर्षा और कीट से सोयाबीन की फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान विधायक खातेगांव श्री आशीष शर्मा, विधायक बागली श्री पहाड़ सिंह कन्नौजे, पूर्व विधायक श्री ब्रजमोहन धुत सहित कृषकगण उपस्थित थे।


मंत्री श्री पटेल ने निरीक्षण के दौरान मंत्री अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित फसलों का तत्काल सर्वे प्रारंभ कर किसानों को नियमानुसार हरसंभव मुआवजा दिलाया जाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने के साथ ही किसानों को भी समझाईश दी कि वे प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिये बढ़ाई गई आवेदन की तिथि 31 अगस्त तक हर हाल में अपनी फसलों का बीमा करायें। उन्होंने कहा कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। प्रदेश सरकार किसानों के साथ है। सरकार किसानों को हुई क्षति का आंकलन कर मुआवजा राशि उपलब्ध करायेगी।


निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री कमल पटेल ने सतवास से बड़कन के बीच आने वाले गांवों के ग्रामीणों तथा किसानों से भी चर्चा की तथा कहा कि सरकार के आपके साथ है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.