Type Here to Get Search Results !

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने लिया भोपाल की फसलों का जायजा

सर्वे और सत्यापन कर शीघ्र मुआवजा देने के निर्देश












   कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने भोपाल जिले में बारिश और कीट से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल सर्वे प्रारंभ कर किसानों को हर संभव मुआवजा उपलब्ध करवाया जाए। मंत्री श्री कमल पटेल ने बैरसिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परवलिया सड़क और रातीबढ़ में फसलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर बैरसिया विधायक श्री विष्णु खत्री, स्थानीय जनप्रतिनिधि, संभागीय संयुक्त संचालक कृषि श्री बीएल बिलैया सहित कृषकगण उपस्थित थे। 
 

   मंत्री श्री पटेल ने अफ़लन फसलों को हुई क्षति पर किसानों को समझाईश दी कि वे चिंता ना करें। प्रदेश सरकार किसानों की सरकार है और आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा आवेदन की तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ाया गया है। 

 

   मंत्री श्री पटेल ने ग्राम पंचायत तारा सेवनिया में ग्राम चौपाल में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा से फसलों को हुए नुकसान से किसानों को अब कहीं जाना नहीं पड़ेगा। गाँव में ही अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, आरआई और पटवारी सहित कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी फसलों का भौतिक सर्वे करेंगे। फसलों का आंकलन

बेहतर तरीके से होगा । इस काम में पारदर्शिता लाई गई है। उन्होंने कहा कि आरआई, पटवारी सर्वे कर पंच-सरपंच के हस्ताक्षर से सर्वे की एक प्रतिलिपि संबंधित किसान को भी देंगे।

 

   कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि अब मंडियों को भी स्मार्ट मंडी के तर्ज पर विकसित किया जायेगा। अब मंडियों में सर्व सुविधायुक्त वातावरण होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है। किसानों को फसलों का उचित मूल्य प्राप्त हो इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा बेहतर प्रयास किये जा रहें हैं। 

 

 "कृषि मंत्री श्री पटेल द्वारा 63.89 लाख रुपए की लागत से" 

 "4.60 किमी सड़क निर्माण का भूमि पूजन" 

 

   मंत्री श्री पटेल ने ग्राम पंचायत- तारासेवानिया में मनरेगा योजनांतर्गत स्वीकृत सुदूर संड़क निर्माण, ग्रेबल रोड निर्माण, जोगबर्री से पिपलिया छपरबंद तक 28.89 लाख रूपये लागत से 2 किमी सड़क निर्माण और ग्रेबल रोड निर्माण तारासेवनिया से जोगबर्री तक 35 लाख रुपए की लागत से 2.60 किमी सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि ग्रेबल मार्ग निर्माण होने से तारा सेवनिया एवं पिपलिया छपरबंद के ग्राम वासियों और किसानों को अन्य ग्रामों तक जाने के लिए आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.