संभागायुक्त ने कोविड केयर सेंटर एवं क्वारंटाइन सेंटरों के निरीक्षण के दौरान दिये निर्देश |
भोपाल |
कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यहां ऐसा वातावरण निर्मित करें जिससे उन्हें घर जैसा माहौल मिले। संभागायुक्त श्री कवींद्र कियावत ने टीबी अस्पताल ,आरजीपीवी कोविड केयर सेंटर और आईसर क्वारंटाइन के निरीक्षण के दौरान व्यक्तियों से बातचीत की और उन्हें बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया। श्री कियावत ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि भोजन की गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा। समय पर नाश्ता भोजन आदि दिया जाए और गुणवत्ता बेहतर रखी जायें। निरीक्षण के दौरान उनके साथ आयुक्त नगर निगम श्री वी.एस.चौधरी कोलसानी भी थे। श्री कियावत ने कोविड वार्डों में निरंतर बेहतर साफ सफाई व्यवस्था रखने और अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उच्च गुणवत्ता का नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान व्यक्तियों से बातचीत की और कहा कि आप लोगों की सुरक्षा और बेहतरी के लिए ही यहां पर लाया गया है क्योंकि कोरोना संक्रमण के लक्षण न दिखाई देने के बावजूद भी आपमें संक्रमण पाया गया है। यहां आपको सभी आवश्यक बुनियादी व्यवस्था और सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने क्वारंटाइन व्यक्तियों को शीघ्र जांच कराने आश्वस्त किया तथा डाक्टरों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य प्रोटोकाल का पालन कर ही क्वारंटाइन व्यक्तियों की जांच और डिस्चार्ज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। |