Type Here to Get Search Results !

कोविड-19 के मद्देनजर मास्‍क नही लगाने वाले 825 व्‍यक्तियों पर लगा अर्थदण्‍ड

वसूल की गई 82 हजार रूपये से अधिक की राशि, अब तक एक दिन में मास्‍क नहीं लगाने वालों के विरूद्ध, सर्वाधिक चालानी कार्रवाई










    मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निलेश परीख ने बताया कि कलेक्‍टर श्री कुमार पुरूषोत्‍तम के मार्गदर्शन में जिले में प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर जारी निर्देश  एवं प्रदेश के गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुक्रम में "किल कोरोना अभियान पार्ट-2" अंतर्गत मास्‍क नहीं लगाने और सोशल डिस्‍टेन्‍स का पालन नही करने वालों के विरूद्ध आज 03 जुलाई 2020 को ग्रामीण एवं शहरी अंचलों में 825 लोगों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 82 हजार 500 रूपये के अर्थदण्‍ड की वसूली की गयी है। उन्‍होंने बताया कि यह कार्रवाई 14 अगस्‍त 2020 तक सतत जारी रहेगी। अभियान की सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा भी अपने अमले को संयुक्‍त रूप से कार्रवाई में शामिल होने के निर्देश भी दिये गए हैं।
    उन्‍होंने बताया कि कलेक्‍टर श्री पुरूषोत्‍तम के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले में कोविड-19 के मद्देनजर कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु "किल कोरोना अभियान पार्ट-2'''''''''''''''' चलाया जा रहा है। नागरिकगण स्‍वास्‍थ्‍य एवं सुरक्षित रहे इस हेतु प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही "रोको-टोको" अभियान भी किल कोरोना अभियान पार्ट-2 अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन एवं प्रदेश के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुक्रम में गतिविधियां क्रियान्वित की जा रही है।   
    कोविड-19 के मद्देनजर जारी निर्देशों का पालन नही करने के कारण जिले की जनपद गुना अंतर्गत 49, बमोरी अंतर्गत 105, आरोन में 32, चांचौडा में 29 तथा राघौगढ जनपद अंतर्गत 134 व्‍यक्तियों के विरूद्ध मास्‍क नही लगाने पर 34900 रूपये का अर्थदण्‍ड तथा नगरीय निकाय क्षेत्रों में गुना नगर पालिका अंतर्गत 286, राघौगढ अंतर्गत 65, आरोन अंतर्गत 35, चांचौडा अंतर्गत 12 तथा नगरीय निकाय कुंभराज अंतर्गत 78 लोगों के विरूद्ध मास्‍क नही लगाने के कारण 47600 सहित शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में कुल 825 लोगों के विरूद्ध मास्‍क नही लगाने के कारण चालानी कार्यवाही करते हुए 82500 रूपये का अर्थदण्‍ड लगाया जाकर राशि वसूल की गयी। एक दिन में की गई यह कार्रवाई जिले में की गई कार्रवाईयों में सर्वाधिक है। इस कार्यवाही में राजस्‍व विभाग, पुलिस विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय निकाय के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.