राजगढ़ जिले से कोविड-19 के सुबह 08 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें 04 मरीज कुरावर के वार्ड 08 से 02 केस ब्यावरा शहर से 01 मरीज नरसिंहगढ शहर से 01 मरीज सारंगपुर के भेरू दरवाजा समीप से के हैं। कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी डॉ. महेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 336 से बढ़कर 344 हो गई है। इनमें से अभी तक 184 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। जिले में अब 157 एक्टिव मरीज हैं।
कोविड़-19 के आज 08 नए केस मिले जिले में 157 एक्टिव मरीज है
Sunday, August 02, 2020
0
Tags