स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में मरीजों द्वारा कोरोना बीमारी को हराकर स्वस्थ होने एवं घर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है।
सांईखेड़ा खुर्द प्रभातपट्टन निवासी 27 वर्षीय पुरूष, स्टाफ क्वाटर शाहपुर निवासी 40 वर्षीय पुरूष एवं 27 वर्षीय महिला, भीमराव अम्बेडकर वार्ड आठनेर निवासी 65 वर्षीय पुरूष, 44 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 8 आमला निवासी 41 वर्षीय पुरूष, उतरी भीमपुर निवासी 19 वर्षीय युवक, सीता डोंगरी चिचोली निवासी 20 वर्षीय दो युवक, सावंगा मुलताई निवासी 24 वर्षीय युवक, स्टाफ क्वाटर शाहपुर निवासी 29 वर्षीय महिला एवं 9 वर्षीय बालक, कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत छुट्टी दी गई एवं उन्हें एसएमएस (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।
कोरोना योद्धा : 12 मरीज कोरोना को हराकर पहुंचे घर - बैतूल
Saturday, August 22, 2020
0
Tags