अशोकनगर जिले में अब तक कोविड-19 के प्रकरण 144 है। कोविड 19 से मृत्यु 04 है। जिले में अब कोविड-19 कोरोना के 21 एक्टिव केस हैं। जिसमें अशोकनगर में 18 तथा 03 मरीज अन्य जिलों में भर्ती हैं। अब तक कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 119 है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित अब तक 5545 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। लिए गये सेम्पलों मे से कुल 5491 सेम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। मंगलवार को 220 सेम्पल जांच हेतु लिये है। आज दिनांक को 68 रिपोर्ट प्राप्त हुई है । प्राप्त रिपोर्ट में से 03 रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव तथा 65 नेगेटिव प्राप्त हुई है।
आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की संख्या 02 है।जिले में कंटेनमेंट एरिया 31 है।
आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की संख्या 02 है।जिले में कंटेनमेंट एरिया 31 है।