अशोकनगर जिले में अब तक कोविड-19 के प्रकरण 119 है। कोविड 19 से मृत्यु 03 है। जिले में अब कोविड-19 कोरोना के 28 एक्टिव केस हैं। जिसमें अशोकनगर में 24 तथा 04 मरीज अन्य जिलों में भर्ती हैं। अब तक कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 88 है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित अब तक 4380 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। लिए गये सेम्पलों मे से कुल 4271 सेम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। शनिवार को 101 सेम्पल जांच हेतु लिये है। आज दिनांक को 170 रिपोर्ट प्राप्त हुई है । जिसमें 10 सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की संख्या 01 है।
जेल में दाखिल नए बंदियों की संख्या 03 है। जिन्हें वर्तमान में पृथक कमरे में रखा गया है एवं उनका कोरोना टेस्ट कराया गया है। जिले में कंटेनमेंट एरिया 22 है।
कोरोना हेल्थ बुलेटिन 09 अगस्त
Sunday, August 09, 2020
0
Tags