रबी सीजन में किसानों को मिलेगी पर्याप्त एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली, ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कार्य समय-सीमा में पूरा करने के दिए निर्देश |
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ग्वालियर चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाले 8 जिलों में 12 नये 33/11 के.व्ही. सब स्टेशन बनाये जा रहे हैं। इसके अलावा मौजूदा 20 उपकेन्द्रों में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर और 13 पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जा रही है। इन्हीं जिलों में 282 कि.मी. लम्बी 33 के.व्ही. लाईन और 378 कि.मी. लम्बी 11 के.व्ही. लाईन बिछाई जा रही है। इसके अतिरिक्त 105 अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर, 71 वितरण ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, 26 उपकेन्द्रों पर नये कैपेसिटर बैंक स्थापित किये जा रहे हैं। इन सब कार्यों पर 70 करोड़ रूपये से अधिक राशि खर्च कर आगामी रबी सीजन में किसानों को पर्याप्त वोल्टेज पर गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी स्वीकृत कार्य समय-सीमा में पूरा करें, जिससे किसानों और आबादी को घोषित अवधि में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि ग्वालियर चंबल संभाग के अंतर्गत ग्वालियर जिले में भितरवार, मुरैना जिले में धोलपुर रोड, चंबल कॉलोनी, फूलपुर, गुना जिले में बीनागंज, डोबरा, सिमरोद, अशोकनगर जिले में रतिखेड़ा, सोवत एवं श्योपुर जिले में बड़ोदा आदि स्थानों पर 33/11 के.व्ही. नये सब स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार दतिया जिले में दिगुंवा, परसोदा बामन, भिण्ड जिले में मानगढ़, अडोखर, मुरैना जिले में झुंडपुरा, बिचोला, कामथेरी, थरा, गुना जिले में अवन, अशोकनगर जिले में कुकरेठा, चंदेरी, शिवपुरी जिले में रन्नौद, लालगढ़, श्योपुर जिले में प्रेमसार, नानाबड़, बरधा, मकड़ाबड़ा, उतनबड़, तलाबड़ा एवं चरोंद में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा दतिया में बीकर, उड़िना, भिण्ड में रावतपुरा, लिलोही, मुरैना में बड़बाई, गुना में बरोद, नसीरपुर, बरखेड़ा खुर्द, अशोकनगर में राजपुर, कचनार, शिवुपरी में सिरसोद, बांसखेड़ी एवं श्योपुर में धोती में पॉवर ट्रांसफार्मरों के क्षमता वृद्धि करने का कार्य प्रगति पर है।